D

Loading...

Thursday, December 27, 2018

सऊदी अरब मैं मोबाइल फ़ोन के इस्तेमाल पर 900रियाल का जुर्माना, मगर क्यों ??


गाडी चलाने के दौरान मोबाइल फ़ोन का इस्तेमाल करने वाले ड्राईवर होशियार हो जाये क्योंकि ट्रेफिक डिपार्टमेंट की तरफ से ऐसा काम करने के खिलाफ चलने पर जुर्माने की रक़म 500 रियाल से बढाकर 900 रियाल करदी गई है जबकी सीट बेल्ट ना बांधने वालो के लिये भी बहुत बडा झटका है क्यों की सीट बेल्ट ना बांधने वालो की जुर्माने की रक़म भी 150 रियाल से बढाकर 500 रियाल करदी गई।

यानी अब अगर कोई शख्स सीट बेल्ट नहिं बंधेगा तो उसपर 500 रियाल का जुर्माना लगेगा जो की पहले 150 रियाल था और गाडी चलाते वक़्त मोबाइल इस्तेमाल करने वालो पर 900 रियाल का जुर्माना लगेगा जो की पहले 500 रियाल था।

शहर में लगातार हो रहे सड़क हादसों में अकसर यही देखने में आता है कि हादसे का कारण ड्राइविंग करते समय मोबाइल पर बात करना रहता है। विशेषकर चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट नहीं पहनने से चालक या अन्य आगे बैठे पैसेंजर को गहरी चोट लगती है। चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट लगाने और ड्राइविंग करते समय मोबाइल पर बात नहीं करने को लेकर ट्रैफिक पुलिस पिछले 3 दिन से लगातार चौराहों पर खड़े होकर समझाइश दे रही थी।

अब पुलिस रविवार से दो पॉइंट आकाशवाणी और यातायात थाना के सामने कार्रवाई शुरू करेगी।चेकिंग में पकड़े जाने वाले चार पहिया वाहन चालकों को 500 रियाल जुर्माना भरना होगा। इतना ही नहीं कार के कांच पर ब्लैक फिल्म पाई जाने पर अलग से जुर्माना भरना होगा।

पूरे शहर में होगी चेकिंग

अभी सिर्फ दो पॉइंट पर ही चेकिंग हो रही है, लेकिन आने वाले कुछ दिन में पूरे शहर में चेकिंग कर चार पहिया वाहनों में सीट बेल्ट नहीं लगाने वालों पर चालान की कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Pages