तजा सूत्रों ने सऊदी से बहुत बड़ी खबर की पुष्टि की है। जिसका इंतज़ार दुनिया भर के कामगारों को था। सऊदीकरण के साथ सऊदी अरब अब नई नई तकनीकों को अपना रहा रहा है. और इसी का नतीजा है ये नया सिस्टम। आइये जानते है इस रिपोर्ट में
loading...
दरअसल सऊदी अरब इलेक्ट्रॉनिक वीजा सेवा की शुरुआत करने जा रहा है इसकी घोषणा उन्होंने अपने ऑफिसियल वेबसाइट पे जारी किया है। अर्थात सऊदी के लोगों को अब वीजा हाथों हाथ मिल जाएगी।इसके लिए बस ऑनलइन आवेदन भरे और मिनटों में वीजा आपके हाथ में।loading...
डब्लूएएम की माने तो सऊदी अरब के इस सिस्टम के अनुसार बस फॉर्म को ऑनलाइन जमा कराना होगा और उसके कुछ मिनटों के बाद आपको हाथों हाथ वीजा प्राप्त हो जायेगा ।इस सेवा का लाभ संयुक्त राज्य अमेरिका , जापान ,दक्षिण कोरिया , दक्षिण अमेरिका, मलेसिया , सिंगापूर , ब्रूनेई समेत शेनजेन क्षेत्र के अन्य सभी देश के नगरिक पहले चरण में ले सकेंगे।
loading...
सेवा की सुरुवात करने के साथ ही सऊदी अरब ने साफ़ कर दिया कि चीजें यथावत रिजल्ट के अनुरूप रहा तो तुरंत इस सेवा को विस्तृत कर भारत, बांग्लादेश, नेपाल समेत अन्य देश में इस सुविधा को उपलब्ध करा दिया जाएगा।
No comments:
Post a Comment