सऊदी अरब सरकार ने अपने नागरिकों को एक बड़ा तोहफा देने का ऐलान किया है।
. तेल की कमाई घटने के बावजूद सऊदी अरब ने महंगाई की मार झेल रही अपनी जनता को 2019 में भी कॉस्ट ऑफ लिविंग अलाउंस जारी रखने का ऐलान किया है।
. इससे साफ है कि वहां के नागरिकों को हर महीने लगभग 19 हजार रुपए का बोनस मिलता रहेगा।
. इसके तहत सैन्यकर्मियों और सरकारी कर्मचारियों को कॉस्ट ऑफ लिविंग अलाउंस यानी जीवनयापन भत्ता के तौर पर 1,000 रियाल (करीब 18,600 रुपए) मिलेंगे।
. छात्रों के भत्ते में भी 10 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है।
. इसके अलावा पेंशनर्स और सोशल सिक्युरिटी के तहत आने वाले लोगों को अन्य भत्ते मिलते रहेंगे।
. सऊदी सरकार नागरिकों द्वारा पहला मकान खरीदने पर 8,50,000 रियाल यानी 22,664 डॉलर (करीब 16 लाख रुपए) का टैक्स पहले से भर रही है।
. कमाई घटी, फिर भी दी सौगात
. सऊदी अरब दिया जा रहा यह बोनस इसलिए भी हैरत में डालता है,
. क्योंकि तेल की कीमतें घटने से उसकी कमाई लगातार कम होती जा रही है।
. देश के प्रमुख किंग सलमान ने 2019 के बजट में बोनस को जारी रखने का ऐलान किया।
. सरकार का मानना है कि बजट से देश में स्पेंडिंग में इजाफा होगा।
. सऊदी अरब की फाइनेंस मिनिस्ट्री के बयान के मुताबिक, स्टेट स्पेंडिंग 7 फीसदी बढ़ोतरी के साथ 1.106 लाख करोड़ रियाल यानी 295 अरब डॉलर करने का प्रस्ताव है,
. जो सितंबर में जारी हुए प्री-बजट स्टेटमेंट के अनुरूप ही है।
. यह है राहत की वजह
. एनालिस्ट्स का मानना है कि बोनस का ऐलान ग्रोथ को रफ्तार देना और रॉयल फैमिली व क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के लिए सपोर्ट जुटाना है।
. क्राउन प्रिंस को बीते कुछ महीनों से लगातार विवादों का सामना करना पड़ रहा है।
. इसके अलावा 2014 के बाद तेल का बाजार गिरने से
. रेवेन्यू घाटे को पूरा करने के लिए
. सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने बीते साल अधिकतर गुड्स और सर्विसेज पर वैट लगा दिया था।
. इससे कई चीजों के दाम बढ़ गए थे। इसके बाद नागरिकों के गुस्से को देखते हुए सरकार ने 2018 के लिए
. इस पैकेज का ऐलान किया था, जिसे 2019 में भी जारी रखा जाएगा।
. तेल की कमाई घटने के बावजूद सऊदी अरब ने महंगाई की मार झेल रही अपनी जनता को 2019 में भी कॉस्ट ऑफ लिविंग अलाउंस जारी रखने का ऐलान किया है।
. इससे साफ है कि वहां के नागरिकों को हर महीने लगभग 19 हजार रुपए का बोनस मिलता रहेगा।
. इसके तहत सैन्यकर्मियों और सरकारी कर्मचारियों को कॉस्ट ऑफ लिविंग अलाउंस यानी जीवनयापन भत्ता के तौर पर 1,000 रियाल (करीब 18,600 रुपए) मिलेंगे।
. छात्रों के भत्ते में भी 10 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है।
. इसके अलावा पेंशनर्स और सोशल सिक्युरिटी के तहत आने वाले लोगों को अन्य भत्ते मिलते रहेंगे।
. सऊदी सरकार नागरिकों द्वारा पहला मकान खरीदने पर 8,50,000 रियाल यानी 22,664 डॉलर (करीब 16 लाख रुपए) का टैक्स पहले से भर रही है।
. कमाई घटी, फिर भी दी सौगात
. सऊदी अरब दिया जा रहा यह बोनस इसलिए भी हैरत में डालता है,
. क्योंकि तेल की कीमतें घटने से उसकी कमाई लगातार कम होती जा रही है।
. देश के प्रमुख किंग सलमान ने 2019 के बजट में बोनस को जारी रखने का ऐलान किया।
. सरकार का मानना है कि बजट से देश में स्पेंडिंग में इजाफा होगा।
. सऊदी अरब की फाइनेंस मिनिस्ट्री के बयान के मुताबिक, स्टेट स्पेंडिंग 7 फीसदी बढ़ोतरी के साथ 1.106 लाख करोड़ रियाल यानी 295 अरब डॉलर करने का प्रस्ताव है,
. जो सितंबर में जारी हुए प्री-बजट स्टेटमेंट के अनुरूप ही है।
. यह है राहत की वजह
. एनालिस्ट्स का मानना है कि बोनस का ऐलान ग्रोथ को रफ्तार देना और रॉयल फैमिली व क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के लिए सपोर्ट जुटाना है।
. क्राउन प्रिंस को बीते कुछ महीनों से लगातार विवादों का सामना करना पड़ रहा है।
. इसके अलावा 2014 के बाद तेल का बाजार गिरने से
. रेवेन्यू घाटे को पूरा करने के लिए
. सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने बीते साल अधिकतर गुड्स और सर्विसेज पर वैट लगा दिया था।
. इससे कई चीजों के दाम बढ़ गए थे। इसके बाद नागरिकों के गुस्से को देखते हुए सरकार ने 2018 के लिए
. इस पैकेज का ऐलान किया था, जिसे 2019 में भी जारी रखा जाएगा।
No comments:
Post a Comment